
आज कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा दैनिक कार्यों में मन लगाने में भी आपको असुविधा हो रही है यद्यपि, अपने आप को प्रोत्साहित करना मुश्किल है, फिर भी निराश मत होइए यदि आप भरसक प्रयत्न करें, तो थोड़ी कामयाबी ज़रूर हाथ लगेगी फिर भी बहुत अधिक उम्मीदें न रखिये ग्रहों की प्रतिकूल दशा आपकी कामयाबी को अन्कुषित करेगी
Second Decanate May 1st to May 10 अवास्तविक कामनाएंआज के दिन आप के पास बहुत सरी योजनाएं हैं परन्तु कई अवसरों पर आपको निराश होना पड़ेगा अपने आस-पास वालों को दोषी मत ठहराइए शायद आपकी अवास्तविक कामनाओं के कारण, निजी एवं व्यावसायिक जीवन में आपको असफलता हाँथ लगी है फिर भी, आप हार न मानिए तथा मौजूदा अवसरों का लाभ उठाइये बलपूर्वक काम करने के बदले, सोच समझकर काम कीजिये
Third Decanate May 11 to May 20 कठिन समयतारों के प्रतिकूल दशा के कारण, आपको कठिनतम परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है अपनी काबिलियत पर संदेह न करें परिस्थितियों को बदलने में आप सक्षम हैं कार्य क्षेत्र में समस्याएं आने पर उनसे कुछ सीखने का प्रयत्न करें आखिरकार समस्याएं हमारे सामने इसीलिए आती हैं कि हम उनसे कुछ सीख सकें इन कठिन समयों का प्रयोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कीजिए